ड्रग्स तस्करों पर दुर्ग पुलिस का लगातार एक्शन: 3 आरोपी गिरफ्तार, गांजा और हेरोइन जब्त… कैसे टूटेगा सप्लाई चैन? गृहमंत्री अमित शाह ने भी जताई है चिंता

भिलाई। अवैध नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। दुर्ग पुलिस कप्तान IPS जितेंद्र शुक्ला द्वारा चलाएं जा रहे विशेष अभियान को सफलता मिलते दिख रही है। उन्होंने अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हुए है। दुर्ग पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 3 ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में सुपेला थाना और ACCU ने हेरोईन (चिट्टा) के साथ एक आरोप को गिरफ्तार किया है। दूसरे मामले में छावनी थाना और ACCU ने 2 गांजा तस्करों को दबोचा है जिनके पास से करीब 6 किलो ड्रग्स बरामद किया गया है।

पहले मामले में आरोपी सुपेला के कॉन्ट्रैक्टर कालोनी में ड्रग्स की बिक्री कर रहा था। आरोपी के पास से 6 ग्राम हेरोईन (चिट्टा) जब्त किया गया है। जिसकी कीमत पुलिस द्वारा 50 हजार आंकी गई है। सुपेला थाना पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने (ACCU) ने संयुक्त टीम बनाकर ये कार्रवाई की है। 45 वर्षीय आरोपी हरजिंदर सिंह उर्फ बल्लू के खिलाफ धारा 21(ख), 22 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आपको बता दें, गृहमंत्री अमित शाह पिछले दिनों छत्तीसगढ़ दौरे पर थे। उन्होंने प्रदेश में ड्रग्स की खपत को लेकर चिंता जताई है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 3 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के बाद रविवार को रायपुर से दिल्ली रवाना हो गए हैं। इससे पहले उन्होंने नवा रायपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के आंचलिक ऑफिस का उद्घाटन किया। नारकोटिक्स की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने अफसरों को ये निर्देश दिए।नवा रायपुर में नारकोटिक्स की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अफसरों से कहा कि, ड्रग्स तस्करी की जांच को साइंटिफिक तरीके से करें। टॉप टू बॉटम अप्रोच को अडॉप्ट करना पड़ेगा। एक दुकान में नशे की पुड़िया आई तो पता करना होगा कि देश में कहां से आई, कहां बनी। इसके नेटवर्क को ध्वस्त करना पड़ेगा। साथ ही कहा कि, ड्रग डीलर की संपत्ति जब्त कीजिए। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में CBI के उपयोग का प्रतिशत 1.45 है, जो राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है। रिव्यू मीटिंग के बाद छत्तीसगढ़ में सहकारिता के विस्तार को लेकर भी चर्चा की गई।

भिलाई नगर CSP SP तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार, पहले मामले में 25, अगस्त की शाम करीबन 05.00 बजे मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि एक व्यक्ति कॉन्ट्रैक्टर कालोनी हनुमान मंदिर के पास सुपेला के पास अवैध रूप से मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) विक्रय करने आया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन में भिलाई नगर CSP SP तिवारी ने सुपेला पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम बनाई। मुखबीर सूचना के आधार पर कांट्रेक्टर कालोनी हनुमान मंदिर के पास सुपेला से संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया। संदेही से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम हरजिंदर सिंह उर्फ बल्लू जो कांट्रेक्टर कालोनी सुपेला का रहने वाला बताया। आरोपी के कब्जे लेडिस पर्स में रखे 02 पैकेट मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) वजन 06 ग्राम, 1 नग इलेक्ट्रानिक तराजू मशीन, 1 नग मोबाईल कुल कीमती 50000 रूपये आरोपी के कब्जे से जब्त किया गया। आरोपी को आज दिनांक 26.08.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरी. प्रमोद सिन्हा, सउनि दिनेश सिंह, प्र.आर. प्रकाश तिवारी, आर. जुनैद सिद्धीकी थाना सुपेला एवं एसीसीयू से प्र.आर. मुरलीधर कश्यप, आर. रिंकु सोनी, आर. अजय गहलोत का विशेष योगदान रहा।

दूसरे मामले में छावनी पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 6.952 किग्रा ड्रग्स जिसकी कीमत 69 हजार 502 रूपये आंकी गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन सिंह राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरिश पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक (एसीसीयू) हेम प्रकाश नायक के मार्गदर्शन में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक तापेश नेताम, थाना प्रभारी छावनी उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर के नेतृत्व में 26, अगस्त को दो व्यक्ति दुकान के सामने खण्डहर के पास गांजा बेचने के लिए आने वाले है की मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों (1) हुसैन शरीफ, उम्र 24 साल, निवासी कैम्प 01 भिलाई (2) गगनदीप सिंह उम्र 26 साल निवासी जामुल, दुर्ग को गांजा के साथ पकड़ा गया। जिनके पास से पृथक-पृथक सफेद रंग के थैला में हुसैन शरीफ से 3.230 कि.ग्रा. एवं गगनदीप सिह से 3.622 कि.ग्रा. कुल 6.952 किग्रा मादक पदार्थ गांजा बरामद कर जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ थाना छावनी में अपराध क्रमांक 377/2024, धारा 20बी एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्रवाई में थाना छावनी के उ.नि. वरूण देवता, प्र.आर. जसपाल सिंह, आर. अकाश तिवारी, ध्रुव नारायण चन्द्राकर, सुनील वर्मा, त्रिलोक भाठी एवं एसीसीयू के प्र.आर. विजय शुक्ला, आर. जुगनु सिंह, अनुप शर्मा, की संयुक्त टीम द्वारा सफलता हासिल की गई।

Exit mobile version