जुए के अड्डों में दुर्ग पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: अलग-अलग तीन ठिकानों में पुलिस ने मारी रेड… दस अरेस्ट

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने आज थोक के भाव में जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन जुआ के अड्डों में दबिश देकर ने दस जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों से कुल 66 हजार रुपए और तास पत्ती बरामद किया है। जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

सीएसपी निखिल रखेचा (IPS) ने बताया कि, राजीव नगर में चल रहे जुआ के अड्डे में दबिश दी गई। जहां से पुलिस ने जय शंकर सिंह, गजेंद्र साव ‍,ईश्वर कुमार साहू, रावण भांठा हनुमान चौक पुरानी बस्ती रवि साव से कुल 24 हजार 400 रूपए और सोनू साव, शिव शंकर सिंह, रवि सिंह से 21 हजार 500 रूपए, व हाउसिंग बोर्ड 32 एकड़ मकान 302 जामुल निवासी सौरभ सिंह, राजीव नगर अमित कुमार, राम नगर विकास साव से कुल 20 हजार 300 रूपए रुपए मिला है।

Exit mobile version