रायपुर। दुर्ग की मासूम बच्ची के साथ हुई वीभत्स घटना को लेकर प्रदेश में सियासत गरम है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने मामले को लेकर 18 से 21 अप्रैल तक “न्याय यात्रा 2.0” निकालने का ऐलान किया है. यह पदयात्रा दुर्ग से रायपुर तक 45 किमी की होगी, जिसका नेतृत्व पीसीसी चीफ दीपक बैज करेंगे. वहीं 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री निवास का घेराव भी किया जाएगा. इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर घटना में न्याय की मांग करेंगे. इस दौरान कांग्रेस CBI जांच की मांग को लेकर भी दबाव बनाएगी.

दरअसल, आज कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में दुर्ग में मासूम बच्ची के साथ हुई घटना को लेकर प्रेस वार्ता की गई, जिसमें पीसीसी चीफ दीपक बैज, कांग्रेस जांच समिति की संयोजक संगीता सिन्हा और अन्य सदस्य मौजूद रहे. दीपक बैज ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है. पीड़ित परिवार के लोगों को ही पुलिस रात को उठकर थाने ले गई और मारपीट किया गया. घर में मौजूद आठ साल की बच्ची से मारपीट का उन्होंने आरोप लगाया है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या लोहारीडीह जैसी परिस्थिति उत्पन्न करना चाहती है सरकार ? उन्होंने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि थाने में पुलिस ने पीड़ित परिजनों को मौत के घाट उतारने का प्रयास किया है. दीपक बैज ने पुलिस की जांच में कई सवाल उठाए और CBI से मामले की जांच करने की मांग की.
राज्यपाल से कांग्रेस करेगी मुलाकात
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के नेतृत्व में कांग्रेसजन 13 अप्रैल को राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन जाएंगे. इस दौरान उन्हें घटना की पूरी जानकारी दी जाएगी. इसके बाद 18 से 21 अप्रैल तक कांग्रेस “न्याय यात्रा” निकालकर दुर्ग की निर्भया को न्याय दिलाने की मांग करेगी.
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि कांग्रेस ने CBI जांच की मांग की है. पुलिस की कार्रवाई पर कांग्रेस ने आशंका ज़ाहिर की है. CBI को केस हैंडओवर करने की कांग्रेस ने मांग की है. घटना को लेकर कांग्रेस राज्यपाल से चर्चा करेगी. 13 अप्रैल को नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के नेतृत्व में राज्यपाल से मुलाकात की जाएगी. घटना की रिपोर्ट सचिन पायलट को पीसीसी चीफ ने सौंपी है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने दुर्ग की मासूम को ‘दुर्ग की निर्भया’ से संबोधित किया और कहा कि दुर्ग की निर्भया के लिए कांग्रेस गंभीर है. कांग्रेस 18 अप्रैल से 21 अप्रैल तक न्याय यात्रा निकालेगी.