ग्राम बोरई में नवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक चंद्राकर

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम बोरई में नवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक ललित चन्द्राकर शामिल हुए। विधायक ललित चन्द्राकर ने मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की समृद्धि, सुख-शांति और विकास की कामना की और सभी क्षेत्र वासियों को पवन पर्व नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। साथ ही विधायक चन्द्राकर ने छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम, ‘लोकरंग’ अर्जुंदा, जिला बालोद की अनुपम प्रस्तुति का आनंद लिया और आयोजन समिति को भव्य कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ओमेश्वर राजू यादव, अंजोरा मण्डल अध्यक्ष गिरेश साहू, जनपद सदस्य भानाबाई ठाकुर, सरपंच पद्मा टीकम साहू, पूर्व सरपंच रिवेन्द्र यादव, इंद्रजीत साहू, संतोष यादव, डॉक्टर टीकम साहू, आनंद देव चंद्राकर, उत्तम चंद्राकर, छत्रपाल साहू, महेंद्र साहू, शेष कुमार साहू, प्रकाश साहू, नीरज कुमार, दीपक ठाकुर एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Exit mobile version