दुर्ग SP ने ली क्राइम मीटिंग: “महिलाओं से जुड़े मामलों में बिलकुल न बरते लापरवाही; पेंडिंग अपराध, शिकायत, समंस, वारंट पर तुरंत ले एक्शन”…पढ़िए अधिकारीयों को दिए गए निर्देश

भिलाई। पुलिसिंग में अपनी खास और अलग पहचान बनाने वाले दुर्ग के SP आईपीएस डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने शुक्रवार को पुलिस कण्ट्रोल रूम सेक्टर 6 में पुलिस अधिकारियों से क्राइम मिटिंग ली है। SP ने जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारी, थाना, चौकी प्रभारियों की मिटिंग लेकर लंबित अपराधों एवं शिकायत की समीक्षा किया। SP ने दिसम्बर से पहले अपराध के पेंडिंग मामलों को जल्द सुलझाने का निर्देश दिए है। शिकायती पत्रों के प्रति लापरवाही नहीं बरतने की भी चेतावनी SP द्वारा दी गई है।

पेडिंग अपराधों का निराकरण करने व पेंडेंसी कम करने के उद्देश्य से सभी सुपरविजन अधिकारी, थाना, चौकी प्रभारियों से सभी अनसुलझे, लंबित मामलों पर चर्चा किया गया। SP ने महिलाओं से जुड़े अपराधों में पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए निर्देशों और महिला से जुड़े रिपोर्ट, शिकायत पत्रों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए है।

लापता नाबालिगों की पतासाजी व दस्तयाब कर प्राप्त साक्ष्य के आधार पर वैधानिक कार्यवाही करने भी कहा गया है। उन्होंने सभी राजपत्रित अधिकारियों को महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराध तथा लंबित गंभीर मामलों के साथ-साथ चिटफंड कंपनी से संबंधित शिकायतों, आईटी एक्ट प्रकरणों की अपने स्तर पर समीक्षा कर आवश्यकतानुसार पुलिस टीम बनाकर दीगर प्रांत भेजने कहा है।

SP डॉ अभिषेक पल्लव ने कहा कि- थानावार लंबित अपराध, शिकायत, समंस, वारंट, मर्ग, गुम इंसान, चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध पंजीबद्ध अपराध की समीक्षा उपरांत लंबित मामले का निराकरण करें। साथ ही सभी प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु सूचना तंत्र मजबूत कर संपत्ति संबंधी अपराध जैसे लूट, चोरी, धोखाधड़ी आदि को रोकने के लिए अधिक से अधिक लघु व प्रतिबंधात्मक अधिनियम के तहत कार्यवाही करने को कहा गया है।

इसके अलावा रात्रि गश्त पेट्रोलिंग को बेहतर करने हिदायत दी गई है। थाना क्षेत्र के बदमाशों पर सतत निगाह रखते हुए उनकी सक्रियता पाए जाने पर विधिवत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, असामाजिक गतिविधियों जैसे अवैध शराब व मादक पदार्थों की बेचने, अवैध आर्म्स, जुआ-सट्टा में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने निर्देश दिया गया है। मिटिंग में ASP ग्रामीण अनंत साहू, SDOP पाटन देवांश राठौर, CSP आईपीएस वैभव बैंकर, प्रभात कुमार, निखिल रखेचा शामिल थे।

Exit mobile version