IG के निर्देश के बाद एक्शन में दुर्ग SP: जिले में माल वाहक पिकअप को सवारी वाहन के तौर पर इस्तेमाल करना बैन… सख्त कार्रवाई के निर्देश, लाइसेंस भी होगा रद्द

दुर्ग। दुर्ग SP ने माल वाहक पिकअप को सवारी वाहन के तौर पर इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के करने के निर्देश दिए है। ये निर्देश कवर्धा में हुए हादसे के बाद दुर्ग रेंज पुलिस IG राम गोपाल गर्ग के सख्त निर्देश के बाद जारी किया गया हैं। पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा माल वाहक पर यात्री परिवहन करने वाले वाहनों पर, सख़्त कार्यवाही करने, पूर्णतः प्रतिबंधित करने एवं चालक का लायसेंस निलंबन करने के साफ निर्देश दिए गए है।

गौरतलब है कि, दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रामगोपाल गर्ग (IPS) ने सड़क दुर्घटनाओ की रोकथाम के लिए दुर्ग ,बालोद और बेमेतरा के SP को निर्देश जारी किया था। IG ने अनाधिकृत रूप से मालवाहक वाहनों में सवारी लेकर चलने एवं शराब पीकर वाहन चलाने, सड़क किनारे बिना सूचक दिए रोड में गाड़ी खड़ी करने से होने वाली दुर्घटनाओं में रोक लगाने भी आवश्यक निर्देश दिए है। उन्होंने मालवाहक और पिकअप वाहन स्वामियों की बैठक लेकर समझाइस देकर, मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का पालन करने तथा नियमों की उलंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है।

इस संबंध में मालवाहक एवं पिकअप वाहन स्वामियों की बैठक लेकर समझाईश दें कि मालवाहकों का उपयोग मोटर व्हीकल एक्ट नियमों के अनुरूप करें। मालवाहकों के उपयोग में मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर तत्काल नियमानुसार कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। इस प्रकार की दुर्घटनाओं पर पर्याप्त अंकुश लगाये जाने हेतु यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाना सुनिश्चित करें।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में लगा जनदर्शन: कलेक्टर को प्राप्त हुए 170...

दुर्ग। दुर्ग में जनदर्शन में बड़ी संख्या में लोग अपनी गुहार लेकर पहुंचे। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने...

सोना और हीरा खरीदने का शानदार अवसर: सहेली ज्वेलर्स...

दुर्ग। दुर्ग के सहेली ज्वेलर्स में गोल्ड और डायमंड की खरीदी पर शानदार ऑफर चल रहा है। आपको बता दें, सहेली ज्वेलर्स के तीन...

छत्तीसगढ़ में गौवंश की हत्या, फिर तैयार कर रहे...

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गौहत्या कर बैल के गौमांस तैयार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने 8 आरोपियों को रंगे...

बलौदाबाजार आगजनी घटना में 12 करोड़ का नुकसान: कलेक्टर-SP...

घटना के सभी पहलुओं को समझने पुलिस बारीकी से कर रही जांच कलेक्टर-एसपी ने भविष्य की रणनीति को लेकर मीडिया से की चर्चा बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के...

ट्रेंडिंग