दुर्ग। दुर्ग पुलिस कप्तान IPS जीतेन्द्र शुक्ला ने दुर्ग क्राइम ब्रांच (ACCU) प्रभारी तापेश्वर नेताम को लाइन अटैच कर दिया है। इस कार्रवाई की पूरे पुलिस विभाग में चर्चा हो रही है। सब के मन में दो सवाल है की आखिर अचानक ये कार्रवाई क्यों की गई और अगला क्राइम प्रभारी कौन होगा? एक मीडिया रिपोर्ट के माने तो पुलिस विभाग के सूत्रों का कहना है कि क्राइम DSP हेम प्रकाश नायक और प्रभारी के बीच कोआर्डिनेशन नहीं बैठ रहा था।इसी के चलते यह कार्रवाई की गई है। हालांकि इसी मीडिया रेरिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि, SP जीतेन्द्र शुक्ला का कहा है कि, तापेश्वर नेताम खुद इस जिम्मेदारी से हटना चाह रहे थे इसलिए उन्हें रक्षित केंद्र भेजा गया है।
