दुर्ग SSP गर्ग ने वैशाली नगर थाने में किया सरप्राइज विजिट: अपराध रजिस्टर से लेकर हवालात तक का किया मुयाना… नए बिल्डिंग का भी देखा काम

दुर्ग। दुर्ग जिले के वैशाली नगर थाना का दुर्ग SSP राम गोपाल गर्ग ने औचक निरिक्षण किया। उन्होंने थाना में उपस्थित बल से रूबरू होकर उनके कार्यों की, समीक्षा की। आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश देकर जवानों को सतर्कता एवं मुस्तैदी से ड्यूटी करने के संबंध में हिदायत दी गई। शांति नगर में बन रहे नए थाना भवन का उन्होंने निरीक्षण किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) दुर्ग राम गोपाल गर्ग ने थाना की विस्तृत जानकारी लेकर, थानों के कार्य के संबंध में जानकारी ली एवं थाना में अपराध रजिस्टर की जानकारी लेकर, दर्ज मामले, पेंडिंग मामले में कार्रवाई एवं अन्य अभिलेख आदि जांचने के साथ ही सभी कागजात पूर्ण व व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण में थाना परिसर स्थित कंप्यूटर कक्ष, मुंशी कक्ष, हवालात आदि का निरीक्षण कर उपस्थित बल से वार्तालाप कर विधानसभा चुनाव में अच्छे से कार्य करने के लिए प्रेरित कर, अन्य समस्याएं होने के बारे में चर्चा कर, हाल-चाल जाना।

थाना के निरीक्षण उपरांत शांतिनगर में बन रहे नव निर्मित वैशालीनगर थाना के भवन का निरीक्षण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया, नवनिर्मित थाना भवन में थाना प्रभारी कक्ष, रोजनामचा कक्ष, विवेचक कक्ष द्वितीय तल में कर्मचारियों के लिए बैरक कक्ष के निर्माण संबंधी कार्यों को देखा। अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश इंजीनियर को दिए गए। उपरोक्त निरीक्षण में थाना प्रभारी वैशालीनगर ममता अली शर्मा, इंजीनियर प्रभकरण भारती एवं थाना का स्टाफ उपस्थित रहे।

Exit mobile version