दुर्ग. योगेंद्र साहू क्लासेस के अनेक छात्रों ने छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CGTET) 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है। यह सफलता उनके कठिन परिश्रम और योगेन्द्र सर के दिशा-निर्देशन का परिणाम है। कोचिंग सेंटर के संस्थापक योगेन्द्र साहू ने कहा, यह छात्रों के समर्पण और मेहनत का प्रतिफल है। हमें गर्व है कि हमारे कई छात्रों ने इस महत्वपूर्ण परीक्षा को उत्तीर्ण किया है और हम उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

इस परीक्षा में चयनित छात्रों ने बताया कि योगेन्द्र सर के मार्गदर्शन और समयबद्ध तैयारी से उन्हें सफलता मिली। यह सफलता उनके शिक्षण संस्थान के प्रति उनके विश्वास और मार्गदर्शन का प्रमाण है। संस्थान के सभी छात्रों और उनके परिवारों में उत्साह का माहौल है और अब ये छात्र शिक्षक बनने के अपने अगले कदम की ओर अग्रसर हो रहे हैं।
चयनित विद्यार्थियों के नाम
उत्कर्ष चतुर्वेदी, सिमरन खैरवार, किरण साहू, माधव राम , योगेश गवेल, रजनी चतुर्वेदी , गौरव राठौर , नोबल देवांगन ,ओमेश्वरी देवांगन,रुचि,अमीषा देवांगन, निकिता सिन्हा, अर्चना साहू, मंजू निषाद