दुर्ग ट्रैफिक पुलिस का ‘‘ऑपरेशन सुरक्षा’’ अभियान… लगातार चेकिंग जारी, 856 ड्राइवर्स पर एक्शन

दुर्ग। दुर्ग यातायात पुलिस ने “ऑपरेशन – सुरक्षा” अभियान के तहत चार दिनों में 856 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करना है। इस दौरान 68 शराबी वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई, जिन्हें शराब पीकर वाहन चलाते पाया गया। इनके वाहनों को जब्त कर न्यायालय में पेश किया गया। इसके अलावा 762 चालकों को बिना हेलमेट वाहन चलाने और 12 चालकों को मालवाहन में सवारी बैठाने पर कार्रवाई की गई।

न्यायालय ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले प्रत्येक चालक से 10,000/- रुपये का जुर्माना लिया और उन्हें भविष्य में ऐसा न करने की समझाइश दी। साथ ही, सभी दोषी चालकों के लायसेंस निलंबन के लिए परिवहन विभाग को भेजे गए हैं। इस अभियान के तहत लगातार चौथे दिन भी दुर्ग जिले के दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। सायं 06:00 बजे से रात 12:00 बजे तक ब्रीथ एनलाईजर मशीन से शराब सेवन की जांच की गई, जिसमें 68 वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए। इसके अलावा 762 चालकों पर बिना हेलमेट के वाहन चलाने और 12 चालकों पर मालवाहन में सवारी बैठाने के लिए कार्रवाई की गई।

दुर्ग यातायात पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे वाहन चलाते समय हमेशा यातायात नियमों का पालन करें। किसी भी हालात में नशा करके वाहन न चलाएं, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन न चलाएं, और मालवाहन में यात्रा न करें। अपनी और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें और सुरक्षित यात्रा करें। इस अभियान को पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशों, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) ऋचा मिश्रा के मार्गदर्शन और उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सतांनद विध्यराज के नेतृत्व में संचालित किया गया।

Exit mobile version