दुर्ग यूनिवर्सिटी में रिजल्ट पेंडिंसी सबसे कम: 60 में से 57 कक्षाओं के नतीजे जारी…सिर्फ 3 के परिणाम बाकी, सभी के परीक्षाफल 97% से ज्यादा

भिलाई। हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग द्वारा सेमेस्टर के कुल 60 परिणामों में से 57 के नतीजे घोषित कर दिये गये हैं। जिन 03 कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित होना बाकी है, उनमें डीसीए द्वितीय सेमेस्टर, माइक्रोबॉयोलॉजी एचं बॉयोटेक्नोलॉजी चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम घोषित होना बाकी है। यह जानकारी देते हुए यूनिवर्सिटी के परीक्षा उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि सेमेस्टर मई-जून 2022 घोषित परीक्षा परिणामों में एमएससी गणित चतुर्थ सेमेस्टर में परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों की संख्या 385 है, जिनका प्रतिशत 99% रहा।

एमएससी गणित द्वितीय सेमेस्टर में सम्मिलित विद्यार्थियों की संख्या 419 है परीक्षा का परिणाम 98% रहा। इसी प्रकार एमएससी रसायन शास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 99% रहा। एलएलबी 6 सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 91% रहा। एम.ए.अर्थषास्त्र द्वितीय सेमेस्टर में परीक्षा परिणाम 97% रहा। एम.ए. अंग्रेजी चतुर्थ सेमेस्टर में 203 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की, जिसका परीक्षा परिणाम 98.52% रहा।

BBA 6 सेमेस्टर में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या कुल 348 है। इस परीक्षा में 97% विद्यार्थी सफल रहे। एम कॉम चतुर्थ सेमेस्टर में 97%, एल.एल.बी. चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम 95% रहा। एम.कॉम द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम 99% इसी प्रकार एम.ए. समाजषास्त्र द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 98% रहा।

एम.ए. राजनीति शास्त्र द्वितीय सेमेस्टर में 99% विद्यार्थी सफल रहे। एम.ए. राजनीति शास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर में 97% परिणाम रहा।

एल.एल.बी. द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 96% रहा। एम.ए. समाजषास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 95% रहा। एमएससी बायोटेक्नाॅलाजी द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा। एम.ए. हिन्दी द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 98% रहा। एम.ए. हिन्दी चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 97% रहा। बीबीए द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा 95% रहा। पीजीडीसीए द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 99% रहा। एम.ए. अंग्रेजी द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम 98%, एम.एड.द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम 93% एम.एड. चतुर्थ सेमेस्टर 97% रहा। इसी प्रकार डॉ. पटेल ने बताया कि इस सप्ताह यूनिवर्सिटी शेष सेमेस्टर परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी में हैं। इसी प्रकार वार्षिक परीक्षाओं के 02 परिणाम बीए प्रथम एवं द्वितीय कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित होना बाकी है।

Exit mobile version