भिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने कल सेमेस्टर की 8 कक्षाओं के परिणाम समेत 11 कक्षाओं के परिणाम जारी किए हैं। सबसे ज्यादा सेमेस्टर के 8 कक्षाओं के परिणाम में 2 कक्षाओं के परिणाम शत प्रतिशत रहे।
एमएससी होम साइंस एफ एंड एन फोर्थ सेमेस्टर और एमए होम साइंस फोर्थ सेमेस्टर का परिणाम शत प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम एमएससी प्राणी शास्त्र का उतना अच्छा नहीं रहा। इस कक्षा में 177 में से सिर्फ 124 छात्र ही पास हो सके। वहीं 53 छात्रों के परिणाम रोकने पड़ गए। परीक्षा का रिजल्ट 70.05 प्रतिशत रहा। यूनिवर्सिटी बाकी कक्षाओं के परिणाम जारी करने की भी तैयारी में है।
बुधवार को एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी, एमए राजनीतिशास्त्र, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमएससी सूक्ष्मजीव विज्ञान, एमएससी प्राणी शास्त्र, एमएससी गृहविज्ञान (टीएंडसी), एमएससी गृहविज्ञान (एफ एंड एन), एमएससी होम साइंस एचडी, एमए होम साइंस, एमएसडब्ल्यू, बीसीए भाग-2 के परिणाम घोषित हुए।
NOTIFICATION देखने के लिए यहां क्लिक करे