दुर्ग: तालाब में डूबने से युवक की मौत… SDRF की टीम ने निकाला शव

दुर्ग। दुर्ग के पाटन थाना क्षेत्र स्थित ग्राम चंगोरी में तालाब में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई है। सूचना मिलते ही एस.डी.आर.एफ. की टीम ने त्वरित कार्रवाई की। कंट्रोल रूम दुर्ग से प्राप्त सूचना के अनुसार, घटना स्थल पर एस.डी.आर.एफ. की टीम ने पहुंचकर डूबे व्यक्ति की तलाश शुरू की और कड़ी मेहनत के बाद शव को बाहर निकाल लिया। घटना स्थल पर एस.डी.आर.एफ. की टीम के डीप डाइविंग विशेषज्ञ जवान इंद्रपाल यादव ने विशेष प्रयासों से व्यक्ति का शव तालाब से बाहर निकाला और पुलिस के सुपुर्द किया। मृतक की पहचान सुदर्शन यादव (पिता-शिवकुमार यादव) के रूप में हुई है, जो 30 वर्ष के हैं और ग्राम चंगोरी के निवासी थे। एस.डी.आर.एफ. की इस अभियान में दुर्ग जिले के जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में टीम प्रभारी ईश्वर खरे, जवान राजू महानंद, चंद्रप्रताप जंघेल, ओंकार, राजेश यादव, शारदा प्रसाद, डीव्हार देशमुख, भगवती बंजारे और हबीब खान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने शव को उचित प्रक्रिया के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

Exit mobile version