दुर्ग की डॉ. मानसी गुलाटी ने अपने नाम दर्ज किया गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड; वन बेबी वन ट्री का सालों से चला रही है अभियान… अब तक 40 हजार पौधों का कर चुकी है वितरण

भिलाई। वन बेबी वन ट्री का उद्देश्य साकार करते हुए दुर्ग में निजी नर्सिंग होम संचालित करने वाली डॉ. मानसी गुलाटी को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें सन 2003 से मार्च 2023 तक पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाए गए अभियान के आधार पर यह पुरस्कार दिया गया है। इस दौरान भव्य समारोह में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के अधिकारी एवं अन्य मौजूद रहे।

गौरतलब है कि, है कि डॉ. मानसी गुलाटी ने नवजात बच्चों के माध्यम से 40 हजार पौधों का वितरण कर चुकी हैं। इसके अलावा स्कूलों में जाकर बच्चों को करीब 10 हजार पौधे दे चुकी हैं। इसके पीछे उनका उद्देश्य ही है कि नवजात बच्चों के माध्यम से उनके माता-पिता सहित आसपास रहने वाले लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना है। उनके द्वारा दिए गए पौधों के स्थिति को लेकर भी उन्होंने नया तरीका खोजा है।

आपको बता दें कि, डॉ. मानसी गुलाटी इन पौधों की व्यवस्था वे वन विभाग और बीएसपी के मैत्रीबाग प्रबंधन से निशुल्क किया करती हैं। पौधों को नवजात बच्चों के माता-पिता को निशुल्क दिया करती हैं। डॉ. मानसी की इस पहल को लेकर पर्यावरण प्रेमी स्वयं पौधे ले जाकर दिया करते हैं। पौधा देने की प्रेरणा डॉ. मानसी गुलाटी को उनकी सास डॉ. रत्ना गुलाटी से मिली है, जो नवजात बच्चों को इसी तरह से पौधे देकर अपने अस्पताल से विदाई देती थी। नवजात बच्चे को लोग बैंक में एफडी कराते हैं या फिर कोई नया तरीका का गिफ्ट देते हैं दुर्ग कि डॉ. मानसी गुलाटी कुछ अलग तरीके का काम कर रही हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

वैशाली नगर MLA रिकेश सेन के प्रयासों से खिलाड़ियों...

भिलाई। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं भाजयुमो नेता प्रशम दत्ता ने...

KH ग्रुप ऑफ़ स्कूल में सेलिब्रेट किया गया मदर्स...

भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 10 मई , शनिवार को मदर्स डे सेलिब्रेशन किया। कार्यक्रम में पहुंची माताओं को बच्चों ने वेलकम...

CG – मेडिकल कॉलेज की नर्स ने किया सुसाइड:...

Medical college nurse commits suicide रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अज्ञात है। मामला...

बदले गए महासमुंद DEO: बोर्ड परीक्षा में रहा खराब...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीरो टॉलरेंस नीति और परिणाम आधारित कार्यशैली का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। राज्य शासन के...

ट्रेंडिंग