बंद के दौरान आरक्षक ने दिखाया वर्दी का रौब… दुकान खोलकर कर रहा था गुटखा की डिमांड… नहीं देने पर किया मारपीट, व्यापारी संगठन और भाजपा जनप्रतिनिधि ने किया स्मृति नगर चौकी का घेराव

भिलाई। भारत बंद के दौरान एक आरक्षक ने बन्द दुकान को खोलकर गुटखा आदि सामान देने का डिमांड कर रहा था। इस दौरान दुकान संचालक ने सामान देने से मना करने के बाद आरक्षक ने दुकानदार को वर्दी का धौस दिखाते हुए बल पूर्वक पिटाई किया। घटना में दुकानदार के आंख समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई है। घटना स्मृति नगर पुलिस चौकी एरिया का है।

आरक्षक के खिलाफ अपराध कायम करने की मांग को लेकर क्षेत्र के व्यापारी संगठन, भाजपा कांग्रेस के जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुचकर स्मृति नगर पुलिस चौकी के सामने धरने पर बैठे हुए है।

पीड़ित शत्रुघन सिंह चौहान का आरोप है कि शनिवार को बंद के समय जामुल पुलिस थाना में पदस्थ आरक्षक अरुण सिंह ने बिना वजह मारपीट कर दंबगई दिखाते हुए बंद दुकान खोलकर गुटखा का मांग कर रहा था। इसे लेकर चौकी में पहुचे लोग जमकर नारेबाजी भी कर रहे है। खबर लिखे जाने तक आरक्षक के खिलाफ जुर्म दर्ज नही किया गया था। इसे लेकर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख ने बताया कि कुछ लोग शिकायत करने पहुंचे है।

Exit mobile version