दुर्गा नगर पश्चिम भिलाई में हर्षोल्लास से पहली बार मनाया गया दशहरा महोत्सव: चीफ गेस्ट गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मेयर नीरज पाल ,कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकार ने की आयोजन की तारीफ

भिलाई। दुर्गा नगर पश्चिम सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति भिलाई के द्वारा इस वर्ष पहली बार बड़े हर्षो उल्लास के साथ गुरुवार को दशहरा महोत्सव-2022 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- ताम्रध्वज साहू जी (गृहमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन), विशेष अतिथि- नीरज पाल (महापौर ~ भिलाई नगर निगम), आतिथ्य~ गिरवर बंटी साहू ( सभापति~ भिलाई नगर निगम) , जितेन्द्र साहू ( महासचिव दुर्ग कांग्रेस), मुकेश चंद्राकार ( जिलाध्यक्ष दुर्ग कांग्रेस) , अभय कुमार सोनी (पार्षद~ सेक्टर 10), दिव्या कलिहारी (उपाध्यक्ष~ जिला साहू समाज) द्वारा किया गया। समारोह की अध्यक्षता वार्ड पार्षद व एम. आई. सी. मेंबर आदित्य सिंह ने किया व सह आतिथ्य यशवंत साहू (फाउंडर/एडिटर~ भिलाई टाइम्स) द्वारा किया गया। सोसाइटी के अध्यक्ष विनोद कुमार हिरवानी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ, अतिथियों से दीप प्रज्जवलित कराकर स्वागत भाषण देकर किया गया। कमेटी मेंबर्स के साथ महासचिव ऋषि कुमार साहू द्वारा सभी अतिथियों का सामूहिक स्वागत कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया गया।

इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने उदबोधन में कहा कि ~ सिर्फ रावण का पुतला दहन कर, दशहरा मना लेना उचित नहीं होगा, हमें समाज में स्वयं तथा अपने बच्चों को श्री राम के चरित्र, रावण के अहंकार से दमन और रामायण के पात्रों के धैर्य, समझ, सूझ, युक्ति, समर्पण, त्याग, कर्त्तव्यो के साथ , माता सीता के बलिदान को गहराई से समझकर अपनाना होगा, तभी यह दशहरा प्रासंगिक होगा। यहां 40 फीट ऊंचे रावण का दहन , प्रयागराज के रामलीला कमेटी द्वारा किया गया, रामलीला का शानदार मंचन व आकाशीय आतिशबाजी ने दर्शकों के मन मोह लिया। टॉप म्यूजिकल ग्रुप की बेहतरीन संगीतमय प्रस्तुति और धुनों ने कार्यक्रम में अदभुत समा बांधा।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में “नारी शक्ति मंच” का विशेष योगदान रहा। समिति द्वारा आयोजन में सहभागी बने योगदानदाताओ को “उत्कर्ष सम्मान” तथा “यशस्वी सम्मान” के स्मृति चिन्ह भेंट किए गए, कार्यक्रम में चंदा विनोद हिरवानी, महेंद्र कुमार मेश्राम, तनिष्का चेलर्षि कुमार, इंदु प्रकाशमणि साहू, सुरेश देवांगन, वर्षा दीपक सुल्लेरे, रंजिव भल्ला, मोक्षदा अरुण पंडा, मो. एजाज, मनहरण साहू, शरीफुल, जे रहमान, देवकांत, अनुराग शुक्ला, बी आर गायकवाड़, संतोष चौरसिया, राज एम दुबे, गौरव, वेंकट, बृजेश मोहन, दौलत देवांगन, श्रीमति नीलिमा विपिन पाल वर्मा, शरद बाघमारे, सालोमन राजू, दीपांशु साहू, बी के साहू, मानसी, सी आर सुंदरानी का सराहनीय योगदान रहा।