CG – शादी की दावत खाना पड़ा महंगा: शादी समारोह में खाना खाने के बाद 15 से ज्यादा मेहमान बीमार, अस्पताल में कराया गया भर्ती

शादी की दावत खाना पड़ा महंगा

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में शादी समारोह में दावत खाना मेहमानों को भारी पड़ गया है। शादी में खाना खाने से 15 लोग फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए है। कई लोगों को गंभीर स्थिति में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल केवरा गांव के पण्डो बस्ती से लोग एक शादी समारोह में गये हुए थे जहां खाना खाने के बाद बच्चों सहित अन्य लोगो को उल्टी दस्त होने लगी।

जानकारी के मुताबिक, भैयाथान के केवरा गांव के पंडो बस्ती में रविवार को शादी समारोह थी। इस शादी समारोह में खाना खाने के बाद लोगों को अचानक उल्टी-दस्त होने लगा। करीब 15 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ते ही सभी को भैयाथान अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों के द्वारा उनका उपचार किया गया। उपचार के बाद सब की स्थिति सामान्य बनी हुई है ।

Exit mobile version