कोरबा। छत्तीसगढ़ में लगातार दूसरे दिन ED की टीम ने कार्रवाई की है। कोरबा जिले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दो अलग-अलग जगहों पर फिर रेड मारी है। मिली जानकारी के अनुसार, कटघोरा राइस मिलर्स एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल के ठिकानों पर ED ने छापा मारा। बताया जा रहा है कि, प्रशांत अग्रवाल अपने घर पर नहीं मिले। उनके घर में दस्तावेजों की जांच जारी है। ED की टीम में 2 पुरुष और एक महिला स्टाफ मौजूद है। वहीं लालू राम कॉलोनी निवासी अमित अग्रवाल के पहंदा स्थित राइस मिल पर शुक्रवार को ईडी ने छापा मारा था, आज दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही। आपको बता दें कि, शुक्रवार 20 अक्टूबर को कोरबा जिले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और व्यवसायी गोपाल मोदी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमार कार्रवाई की थी।
शुक्रवार सुबह 6 बजे ईडी की टीम ने गोपाल मोदी के सीतामणी स्थित निवास पर रेड डाली। 5 सदस्यीय टीम घर के दोनों तरफ के दरवाजे से अंदर घुसी थी। ईडी की टीम ने कोरबा राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे गोपाल मोदी के घर पर छापा मारने के बाद अमित अग्रवाल और संतोष अग्रवाल के राइस मिल में भी दबिश दी थी। गोपाल मोदी वर्तमान में बीजेपी के जिला कोषाध्यक्ष हैं। वे राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। कोरबा शहर में गोपाल मोदी पेट्रोल पंप और चित्रा टॉकीज के मालिक हैं। वे 4 राइस मिल के भी मालिक हैं। उनकी राजनीतिक पकड़ भी अच्छी है। उन्होंने विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए भी दावेदारी की थी।
कोरबा के अलावा दुर्ग और तिल्दा में भी शुक्रवार को ED ने छापेमार कार्रवाई की थी। जानकारी मिल रही है कि राइस मिलर्स और कारोबारियों के यहां नान घोटाले से जुड़ी जांच के संबंध में ये रेड पड़ी। रायपुर के तिल्दा नेवरा में तिरुपति बालाजी उद्योग और अमित चावल उद्योग के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा था। वहीं दुर्ग में राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष और शिक्षा व्यवसायी कैलाश रूंगटा के घर पर भी ईडी ने दबिश दी थी। कैलाश रूंगटा जिले के पुराने राइस मिलर हैं। व्यवसायी के दुर्ग और भिलाई स्थित ठिकानों पर अलग-अलग टीमें पहुंची थीं। कैलाश रूंगटा के दुर्ग स्थित न्यू दीपक नगर में ईडी की टीम ने पहुंचकर जांच की थी। अधिकारियों की टीम ने दस्तावेजों को खंगाला था। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, होटल कैंबियन के मालिक कमल अग्रवाल के फार्म हाउस पर भी जांच की गई थी। कैलाश रूंगटा और कमल अग्रवाल दोनों राइस मिलर हैं। कमल अग्रवाल राइस मिलर के साथ ही होटल व्यवसाय से भी जुड़े हुए हैं। ग्रीन चौक दुर्ग में इनका होटल है, वहीं धमधा रोड पर राइस मिल है। कादंबरी नगर दुर्ग में कमल अग्रवाल का घर है।