भिलाई। इन दिनों ईडी की चर्चा खूब हो रही है। भिलाई में भी ईडी इन दिनों एक्शन में है। हम बात कर रहे हैं बीएसपी की ईडी की। इनका भी नाम है इन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट। लंबे समय बाद बीएसपी का यह डिपार्टमेंट एक्टिव हुआ और एक्शन में नजर आ रहा है। डिपार्टमेंट के केके यादव इसके नेतृत्व करते हैं। आज उनकी टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है।
प्रेस रिलीज में क्या लिखा है…
भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आज अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध एक बड़ी कार्यवाही की गई।एनफोर्समेंट विभाग नगर सेवाये, भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा सेक्टर-1के दो आवास क्रमांक 4H/30/Sec-1 व 4H/34/Sec-01. तथा सेक्टर-5 में आवास क्रमांक 18A/Cross Street-04/Sec-05 को अवैध कब्जेधारी से खाली करवाकर अलॉटी को सौपा गया।एक आवास रखरखाव कार्यालय को सौपा गया । एक अन्य कार्यवाही में मायानगरी, रुआबाँधा में बॉस बल्ली से अवैध रूप से बनाये जा रहे अस्थायी अवैध निर्माण को हटाया गया ।साथ ही दस अवैध कब्जेधारिओ को नोटिस जारी किया गया।
दलालो, भूमाफ़ियायो द्वारा बी एस पी आवास व भूमि को किराया में लोगो को दिया जाता है।ऐसे दलालो की सूचना तत्काल पुलिस व एनफोर्समेंट विभाग को दे ।प्रवर्तन विभाग द्वारा आम जनता को सूचित व अपील करते हुए कहा है कि वे बी एस पी भूमि, संपति, आवास का लेनदेन व कब्जा ना करे और किसी ऐसे व्यक्ति के साथ सौदा ना करे जिसके पास कोई अधिकार सेल/ बी एस पी से कोई अनुमति/प्राधिकार प्राप्त नही है।यह एक अवैध कार्य है जो धोखा धरी और जालसाजी के बराबर है।सेल/ बी एस पी भूमि/संपति/आवास का अवैध लेन देन करने वाला कोई भी व्यक्ति अपने जोखिम पर ऐसा करेगा , जिसके खिलाफ सेल/भिलाई इस्पात संयंत्र कानून के अनुसार कार्यवाही करने का अधिकार सुरक्षित रखता है, जिसमे ऐसे अतिक्रमन्कार्यो के विरुद्ध मुक़दमा चलाने के अलावा अपनी भूमि/संपति से अतिक्रमणकारियों को सार्वजनिक परिसर अधिनियम 1971 के तहत हटाना शामिल है।जनता को यह भी सलाह दी जाती है कि वे सेल/बी एस पी की भूमि और क़वाटर पर किसी भी तरह के अवैध निर्माण कार्य से परहेज करें।एनफोर्समेंट विभाग द्वारा अवैध कब्जेधारिओ और भूमाफ़ियायो के विरुद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगा।