भिलाई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक केस में एक और बड़ा खुलासा किया है। ईडी द्वारा प्रस्तुत किए गए पूरक चालान में उल्लेख किया गया है कि ऐप के माध्यम से अर्जित धन का उपयोग बॉलीवुड में निवेश किया गया। इस संबंध में कुरैशी प्रोडक्शन हाउस के जरिए पैसे लगाने की बात सामने आई है। प्रोड्यूसर वसीम कुरैशी ने अक्षय कुमार और संजय मांजरेकर के साथ एक फिल्म बनाने का प्रयास किया था, लेकिन फंड की कमी के कारण यह प्रोजेक्ट अधर में रह गया। वसीम कुरैशी एक दुबई स्थित इवेंट मैनेजमेंट फर्म का संचालन भी करता हैं। उनकी फर्म ने फरवरी 2023 में सौरभ चंद्राकर की शादी में बॉलीवुड के कई कलाकारों को परफॉर्म करने के लिए बुलाया था।

अक्टूबर 2023 में ईडी ने कुरैशी प्रोडक्शन पर छापा मारा, जिसमें कई संदिग्ध बैंकिंग लेनदेन, एग्रीमेंट, प्रॉपर्टी के दस्तावेज और हार्ड ड्राइव जब्त की गईं। कुरैशी प्रोडक्शन के बैनर तले कई फिल्मों का निर्माण चल रहा है, जिनमें से एक अक्षय कुमार स्टारर इंडियन-मराठी पीरियड ड्रामा फिल्म भी शामिल है। इस फिल्म को पहले पिछले साल दिवाली पर रिलीज किया जाना था, लेकिन इसे टाल दिया गया। अब यह फिल्म विवादों और जांच के घेरे में आ गई है।

ईडी के पूरक चालान के अनुसार, कुरैशी प्रोडक्शन के मालिक वसीम कुरैशी और सौरभ चंद्राकर के भाई गीतेश चंद्राकर एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। दोनों ने मिलकर कई बॉलीवुड फिल्मों का निर्माण किया और ऑनलाइन सट्टेबाजी से आई कमाई को कुरैशी प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड में लगाया। 2022 में आई मशहूर फिल्म ‘देहाती डिस्को’, जिसमें गणेश आचार्य ने अभिनय किया था, को वसीम कुरैशी और गीतेश चंद्राकर ने मिलकर बनाया था। वर्तमान में, गीतेश चंद्राकर ऑनलाइन बैटिंग ऐप्स, जैसे फेयर प्ले और रेड्डी अन्ना, के पैनल का संचालन कर रहे हैं।

ईडी की ओर से पेश किए गए अभियोजन पत्र में बताया गया है कि कुरैशी प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड महादेव सट्टा के मालिकों की शेल कंपनी के रूप में काम कर रहा था। ईडी की जांच से पता चला है कि इस प्रोडक्शन हाउस के निदेशक वसीम कुरैशी और सीईओ करण रमानी ने सौरभ चंद्राकर की शादी में बॉलीवुड हस्तियों को बुलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुस्कान एंटरटेनमेंट ने चंद्राकर की शादी में कई सेलेब्स को बुलाने का प्रबंधन किया और उन्हें लाखों रुपए का एडवांस भी दिया। इस फर्म ने कलाकारों के लिए वीजा और फ्लाइट की बुकिंग की, जबकि सौरभ की शादी में लगभग 200 करोड़ रुपए खर्च हुए थे।
सौरभ चंद्राकर की शादी में कई मशहूर कलाकारों ने प्रदर्शन किया, जिनमें पुलकित सम्राट, अली असगर, नुसरत भरूचा, कृष्णा अभिषेक, विशाल ददलानी, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, एली अवराम, भाग्यश्री, भारती सिंह और कीर्ति खरबंदा शामिल थे। ईडी के वकील सौरभ पांडेय ने कहा कि, “सौरभ की शादी में कई सेलिब्रिटी आए थे। कुछ फिल्म प्रोड्यूसर के जरिए ये कलाकार जुड़े थे। हो सकता है कि इन्हें पेमेंट महादेव सट्टा ऐप से हुआ हो। हालांकि, यह अभी जांच का विषय है। ठोस सबूत के बिना कुछ कहना सही नहीं है, लेकिन ये बातें हमारी जांच में जरूर आई हैं।”