नई दिल्ली। देश के 5 राज्यों में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए दोपहर 12 बजे बहुप्रतीक्षित प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहा है। इस प्रेस कांफ्रेंस में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, मिज़ोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि पिछली बार की तरह राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक चरण में चुनाव कराए जा सकते है। वहीं, नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान कराने की उम्मीद है।