भिलाई । बिजली सामान पार करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 379 के तहत कार्रवाई किया है। एसडीओपी देवांश राठौर ने बताया कि ग्राम बोरेन्दा में नर्सरी के पास 33 केवी पोल से बिजली सामान चोरी करने के मामले में रानीतराई पुलिस ने सिलिडीह थाना भखारा निवासी होमलाल लाल कवंर 34 वर्ष, ग्राम छाती थाना भखारा धमतरी मिथलेश कुमार कंवर 35 वर्ष , पिपरौंद थाना गोबरा नयापारा धनेंद्र कवंर 27 वर्ष को पकड़ा गया है।
आरोपियो के पास से बिजली समान चैनल, रॉड, क्लेम दस हजार रुपये का और बाइक सीजी 05 एके 7713 को जप्त किया है। चोरी की शिकायत श्रावन देशमुख ने रानीतराई पुलिस के पास किया था। उसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी रही। रात्रि गश्त के दौरान संदिग्ध किस्म के युवकों को ग्राम कौही में नहर पुलिया के पास बाइक में तीनों को पकड़ा।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताा कि 30 सितंबर को बोरेन्दा में नर्सरी के पास बिजली पोल से चैनल रॉड ,क्लेम्प, आई रॉड चोरी करना स्वीकार किया। सामान को पुल के नीचे छिपाकर दोबारा चोरी करने ट्रांसफार्मर के चैनल रॉड को पार करने आसपास घूम रहे थे। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मनोज प्रजापति ,सहायक उप निरक्षक रेमन साहू,नकुल ठाकुर ,प्रधान आरक्षक लोकेश लहरी,आरक्षक धनंजय सिन्हा, अखिलेश शर्मा,तालेन्द्र चंद्राकर, सुरेश ठाकुर,गौरव पांडे शामिल रहे है।