रात में E-व्हीकल को चार्ज में लगाने वाले हो जाए सावधान: भिलाई में इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लास्ट, जल कर खाक, पास में रखी कार भी जली बड़ाई दुर्घटना टली जानिए कैसे हुई ये घटना; देखिए Video

भिलाई। भिलाई में इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने का मामला सामने आया है। दरहसल चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि कुछ ही देर में पूरे स्कूटर में भीषण आग लग गई और चपेट में आने से घर में रखी कार भी जल गई। घटना भिलाई हाउसिंग बोर्ड स्थित कैलाश नगर के एकता चौक की है।

देखिए Video :-

आज सुबह मंगलवार 4 बजे अपनी टू व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज पर लगाया था। थोड़ी देर बाद एक जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर विनय जायसवाल के साथ उनका पूरा परिवार भी सहम गया। ब्लास्ट के साथ जॉय कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर धू-धू कर जलकर ख़ाक हो गया। हादसे के दौरान घर के सभी लोग सोए हुए थे, स्कूटी ने बाजू में ही खड़ी कार भी आगजनी की इस घटना में जल गई। हालांकि कार का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। ईधर ब्लास्ट होने के बाद घर वालों की नींद खुली और तत्काल उन्होंने पानी डालकर आग पर काबू पाया। ब्लास्ट की सूचना मिलते ही भिलाई पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।

Exit mobile version