भिलाई। भिलाई टाउनशिप में आने वाले 5 दिन बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। भिलाई स्टील प्लांट मैनेजमेंट द्वारा हर साल की तरह इस बार भी टाउनशिप में इलेक्ट्रिकल मेंटेंनेस कार्य करने का निर्णय लिया गया है। प्रबंधन ने 26 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 तक यह काम करने का फैसला लिया है। इस वजह से टाउनशिप के संबंधित क्षेत्र में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

कब-कब और कहा-कहा रहेगा शटडाउन?
26 दिसंबर को सेक्टर 7 व 8 के कुछ हिस्सों में
27 दिसंबर को सेक्टर 5 व इंदिरा प्लेस
28 दिसंबर को सेक्टर 1 व सेक्टर 2
29 दिसंबर को सेक्टर 7 के कुछ हिस्सों में
30 दिसंबर को सेक्टर 6 के कुछ हिस्सों में

BSP के अनुसार संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के तहत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा वार्षिक मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है। यह कार्य योजना 2023-24 के तहत टाउनशिप में किया जाएगा। इस दौरान विभाग के कर्मचारी उन क्षेत्रों में मरम्मत कार्य करेंगे, जहां बार-बार ब्रेक डाउन की शिकायत आ रही है। मेंटेनेंस कार्य के बाद यहां की समस्या कम हो जाएगी। दिसंबर 2023 से मार्च 2024 के दौरान एचटी सिस्टम के सही रख रखाव के लिए टाउनशिप के अलग-अलग स्थानों में योजना के तहत शटडाउन किया जाएगा।

वार्षिक रख रखाव के दौरान विभाग के कर्मचारी ओवर हॉलिंग, ओवर हेड लाइनों का रख रखाव, जंपर कसना, क्षतिग्रस्त पिन को बदलना, डिस्क इंसुलेटर, लाइटनिंग अरेस्टर और ट्रांसफार्मर का मेंटेंनेस करेंगे। बीएसपी प्रबंधन विद्युत मरम्मत का पूरा कार्य हर दिन योजना के मुताबिक करेगा। इस कार्य के तहत टाउनशिप में 26-30 दिसंबर 2023 तक जिन स्थानों में मेंटेनेंस किया जाएगा वहां बिजली आपूर्ति भी बाधित रहेगी।


