CG – IT सेक्टर में रोजगार के खुले अवसर: ई-स्टार्ट के वेबसाइट से कराएं पंजीयन… मल्टीनेशनल कंपनियों से जुड़ने का मिल सकता है मौका… रोजगार उपलब्ध कराने कार्यशाला 16 जुलाई को

रायपुर। राज्य के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। युवाओं को नवा रायपुर में खुल रहे आईटी हब में मल्टीनेशनल कंपनियांे से जुड़ने का अवसर मिलने जा रहा है। इसके लिए 16 जुलाई को शहीद स्मारक भवन मंे कार्यशाला आयोजित की गई है।

इस कार्यशाला के माध्यम से आई.टी. व संबंधित क्षेत्र में रोजगार के उपलब्ध अवसरों के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी। इस कार्यशाला में रोजगार उपलब्ध कराने वाली प्लेसमेंट एजेंसी व छात्र हिस्सा लेंगे। इस अवसर का लाभ उठाने के लिए E-START.CO.IN पर पंजीयन कर सकते है।

Exit mobile version