भिलाई। सेल्फी लेने के चक्कर मे नहर में बहे मैकेनिकल इंजीनियर का शव मिल गया है। एसडीआरएफ की टीम सोमवार को भी तलाश की,लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था। आज मंगलवार सुबह शव मिल गया है। उतई पुलिस ने बताया कि ढांचा भवन कुरूद निवासी नवजोत सिंह 28 वर्ष रविवार को अपने दो दोस्त सुपेला आकाश सिंह 29 वर्ष, कुरूद भाठापारा चौक मनीष पांचाल 21 वर्ष के साथ बाइक से पिकनिक मनाने घर से मरोदा होते हुए उतई पहुंचे थे। जहाँ होटल में खाने का सामान लेकर नहर किराने ग्राम खोपली गए।
बाइक को खड़ी कर तीनों नहर में टहल रहे थे। तब बारिश गिरने लगा तो आकाश सिंह, मनीष पांचल पास के गोठान में बने शेड कि ओर जाने लगे। तब नवजोत को दोनो ने चलने को कहा। लेकिन नवजोत जाने से मना कर दिया और नहर में जाकर सेल्फी लेने लगा। थोड़ी देर बाद नवजोत ने दोस्तों को आवाज लगाया कि उसका फोन पानी में गिर गया। तब आकाश और मनीष पांचाल नहर के ऊपर आये। तब तक नवजोत नहर में बह रहा था। दोनों ने आसपास वालों को मदद के लिये पुकार लगाई। 4- 5 लोग नहर में कुदे काफी तलाश किया। मगर नवजोत की कोई जानकारी नहीं मिल पाई। परेशान होकर दोस्तों ने घटना की जानकारी डायल-112 में कॉल कर बताई। उतई पुलिस मौके पहुंचकर गोताखोर की मदद से नवजोत सिंह की तलाश की।