Bhilai Times

छत्तीसगढ़ में एस्मा से नाराज 28 जिलों के संविदाकर्मियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा: राजधानी में किये उग्र प्रदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष साव बोले – हमारी सरकार बनी तो पूरी होगी मांग

छत्तीसगढ़ में एस्मा से नाराज 28 जिलों के संविदाकर्मियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा: राजधानी में किये उग्र प्रदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष साव बोले – हमारी सरकार बनी तो पूरी होगी मांग

रायपुर। सर्व विभागीय संविदा कर्मियों के आंदोलन और फिर उनपर सख्ती बरतते हुए सरकार की तरफ से एस्मा लागू किये जाने पर बवाल मचा हुआ है। 28 जिलों में संविदाकर्मियों ने इस्तीफा दे दिया। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस तरह के सामूहिक इस्तीफे का सीधा असर शासकीय कामकाज पर देखने को मिलेगा। इस्तीफा देने वाले इन कर्मचारियों की संख्या करीब 45 हजार है। अनियमित कर्मचारी मुख्यमंत्री आवास घेरने जा रहे थे। नवा रायपुर में पुलिस ने इन्हें रोका, इसके बाद पुलिस के साथ कर्मचारियों की काफी देर तक धक्का-मुक्की होती रही।

अनियमित कर्मचारी मोर्चा के कर्मचारी सड़क पर उतर गए। कांग्रेस भगाओ के नारे लगाए। ज्ञापन की प्रतियां जला दीं। मौके पर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि, भाजपा संविदा,अनियमित, दैनिक वेतन भोगी और अन्य प्रकार के अस्थाई कर्मचारियों की मांग को अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी और सरकार बनते ही भाजपा अपना वादा पूरा करेगी।

अरुण साव के साथ प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी, विजय शर्मा और केदार कश्यप सहित भाजपा नेताओं के साथ शुक्रवार को सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैन रतले तूता में आंदोलित कर्मचारियों से आंदोलन स्थल पर पहुंचकर अपना पूरा समर्थन दिया और उन्हें विश्वास दिलाया कि भाजपा की सरकार बनते ही कर्मचारियों की न्यायसंगत मांगें पूरी की जाएंगीं।

अरुण साव ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा, धूप, गर्मी, ऊमस और बारिश के बावजूद अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे कर्मचारियों के हजारों परिवार की चिंता करने के बजाय प्रदेश के कांग्रेस नेता एक खानदान, एक परिवार की सेवा-चाकरी और चिंता कर रहे हैं। कांग्रेस ने अपने पिछले चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि सत्ता में आते ही 10 दिन में संविदा कर्मियों का नियमितीकरण किया जाएगा, लेकिन सरकार वादा पूरा करने में टाल-मटोल करती रही। बहानेबाजी करती रही।


Related Articles