भिलाई। रिसाली के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। समारोह में अतिथि के रूप में नगर पालिक निगम रिसाली कि महापौर शशि सीन्हा, सभापति केशव बंछोर शिक्षा विभाग के महापौर परिषद के प्रभारी सनीर साहू, शाला के प्राचार्य केडी धीर, एमआईसी मेंबर परमेश्वर देवदास स्थानीय पार्षद अनिल देशमुख, सीमा साहू,संजू नेताम, जहीर अब्बास, विलास बोरकर, शैलेंद्र साहू, सरिता देवांगन उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की देवी सरस्वती माता के तैल चित्र के समक्ष दीपक जलाकर व पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए साइकल का वितरण किया गया एवं पाठ्य पुस्तक व मिष्ठान आदि का भी समस्त छात्र- छात्राओं मे वितरण किया गया।