रायपुर। ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक मामले में फरार आरोपी सस्पेंडेड आरक्षक सहदेव सिंह यादव जो आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने कल यानि की बुधवार को गिरफ्तार किया था। आज गुरुवार को EOW ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि, इस मामले जांच की जा रही महादेव ऑनलाईन सट्टा महादेव बुक मामले में लम्बे समय से फरार आरोपी सहदेव सिंह यादव को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी महादेव ऑनलाईन बुक के प्रमोटर्स सौरभ चन्द्राकर, रवि उप्पल, शुभम सोनी के सम्पर्क में रहकर हवाला लेनदेन में शामिल है एवं पिछले 03 वर्षों से महादेव ऑनलाईन बुक का पैनल ऑपरेट कर रहा था। इसका एक पैनल पटना (बिहार) में संचालित था जिस पर रायपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसकी निशानदेही पर 11 बैंक खातों के करीब 02 करोड़ रूपए फ्रीज किये गये हैं।

महादेव बुक सट्टे की अवैध कमाई से खरीदा गया इनोवा वाहन क्रमांक सीजी 07-सीसी 9336 को भी इसके कब्जे से जब्त किया गया है। अब तक की पूछताछ में आरोपी द्वारा जमीन कय किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है जिसकी जांच की जा रही है। आरोपी द्वारा और भी महत्वपूर्ण खुलासा किये जाने की सम्भावना है। प्रकरण में पूछताछ एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।


