भिलाई। CSVTU तकनिकी विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग को रिजल्ट को लेकर फजीहत झेलना पड़ रहा है। परीक्षा देने के बाद भी कई परीक्षार्थियों को अनुपस्थित बताया दिया गया। इसको लेकर परीक्षार्थियों ने नाराजगी व्यक्त की है। जिसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान विश्वविद्यालय का दरवाजा खोल कर कुलपति के आने तक रास्ता रोक कर बैठे रहे।
कुलपति से मुलाकात कर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुलपति को खराब परीक्षा परिणाम, पुनर्मूल्यांकन सहित अन्य 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर अभाविप के प्रदेश तकनीकी प्रमुख आयुष दीवान ने बताया कि विश्वविद्यालय के द्वारा 8th सेमेस्टर के विद्यार्थियों का परिणाम जारी किया गया। जिसमें अधिकांश विद्यार्थी परीक्षा दिलाने के बाद भी अनुपस्थिति बताए जा रहे हैं, साथ ही अधिकतर विद्यार्थी सभी विषयो में अनुतीर्ण हैं।
समस्त छात्रों का मत है कि उनके उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन सही ढंग से नही किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के विभिन्न मद से करोड़ो रूपये के लागत से विद्यार्थियों के ट्रैनिंग एवं प्रोजेक्ट के लिए ड्रोन खरीदा गया जिसका उपयोग लगातार सरकारी परियोजना में किया जा रहा है। जिससे विश्विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को इसका लाभ नही मिल पा रहा है। ऐसी 6 विषयों को लेकर,विद्यार्थी परिषद छात्रों के साथ कुलपति को ज्ञापन सौंप गया और चेतावनी दी गई की विश्विद्यालय द्वारा उक्त समस्याओं का निराकरण नही किया गया तो समस्त छात्र व अभाविप चरणबद्व आंदोलन हेतु बाध्य होगी ।
ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से फार्मोविजन के राष्ट्रीय सह संयोजक योगेश साहू, प्रदेश तकनिकी प्रमुख आयुष दीवान, लक्ष्य साहू,रोहन सिन्हा,पंकज पटेल आदि उपस्थित रहे।