रायपुर। 30 जनवरी को शहीदों की स्मृति में शहीद दिवस का आयोजन किया जायेगा। इसे लेकर जीएडी ने सभी विभागों, कलेक्टर, कमिश्नर और जिला पंचायत सीईओ को निर्देश जारी कर दिया है। जारी निर्देश के मुताबिक 30 जनवरी को सुबह 11 बजे सारे देश में स्वतंत्रता दिवस में प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया है। भारत सरकार के निर्देश के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया है।
देखिए आदेश में क्या लिखा है–

