नगरीय निकाय चुनाव: नगरीय निकाय के सभी वार्डों की EVM कमीशनिंग 7 फरवरी को, इन जगहों पर होगी कमीशनिंग

दुर्ग। नगरीय निकाय निर्वाचन-2025 अंतर्गत नगर निगम दुर्ग/रिसाली/भिलाई की ई.व्ही.एम. कमीशनिंग भारती विश्वविद्यालय पुलगांव दुर्ग में 07 फरवरी 2025 से प्रारंभ होगी। इसी प्रकार न.पा.नि. भिलाई-चरौदा तथा नगर पालिका परिषद कुम्हारी/अहिवारा/अमलेश्वर, नगर पंचायत धमधा/पाटन/उतई की ई.व्ही.एम. कमीशनिंग महिला आईटीआई पुलगांव दुर्ग में भी 07 फरवरी 2025 से ही प्रारंभ होगी। भारती विश्वविद्यालय पुलगांव में नगर निगम दुर्ग/रिसाली/भिलाई के लिए 32 टेबल लगाए गये है। राउंडवार पृथक-पृथक निकायों की कमीशनिंग होंगी।

दुर्ग के 01 से 30 वार्ड एवं भिलाई/रिसाली के 01-01 वार्ड की क्रमशः ई.व्ही.एम. कमीशनिंग होंगी। उसके तुरंत बाद समयानुसार वार्डवार मशीनों को फिर उसी 30 टेबल में वार्ड निगम दुर्ग के शेष बचे 31 से 60 वार्ड की कमीशनिंग की जाएगी। महिला आईटीआई पुलगांव दुर्ग ई.व्ही.एम. कमीशनिंग न.पा.नि. भिलाई-चरोदा, नगर पालिका परिषद- कुम्हारी/अहिवारा/अमलेश्वर, नगर पंचायत-धमधा/पाटन/उतई को मिलाकर कमीशनिंग के लिए कुल 102 वार्ड है। प्रथम राऊंड में नगर पालिका परिषदों के वार्ड की कमीशनिंग होगी।

ई.व्ही.एम. कमीशनिंग के पश्चात रिटर्निंग ऑफिसर निकायवार परिवहन की कार्यवाही करेंगे। फिर दूसरे राऊंड में फिर नगर पंचायतो के 45 वार्ड की कमीशनिंग होगी तथा परिवहन भी उसी तिथि में किया जाना प्रस्तावित है। एक ही टेबल पर 02 राऊंड होने के कारण अधिकारी कर्मचारी रिपीट किये गये है। सभी कमीशनिंग 07 फरवरी को ही पूर्ण की जाएगी। दो से अधिक निकाय में यदि किसी अधिकारी/कर्मचारी का नाम हो तो उनके स्थान पर तीसरा राऊंड होने पर रिजर्व के अधिकारी/कर्मचारी कार्य करेंगें।

Exit mobile version