भिलाई। सेल के पूर्व चेयरमैन डॉ. वी कृष्णमूर्ति का निधन हो गया। सेल परिवार ने श्रद्धांजलि दी है। सेल परिवार ने 26 जून, 2022 को पद्म विभूषण डॉ. वेंकटरमण कृष्णमूर्ति, पूर्व अध्यक्ष, सेल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
भारत में उन्हें सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के दिग्गजों में से एक माना जाता है। उन्होंने कई प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में उत्कृष्ट सुधार किया है। कृष्णमूर्ति को उनके महान नेतृत्व और उद्योग में दिए गए उनके बहुमूल्य योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उनका जन्म 14.01.1925 को हुआ और उन्होंने 26.06.2022 को अंतिम सांस ली।
बता दें कि 1985 से लेकर 1991 तक सेल में चेयरमैन रहें। बीएसपी-सेल पर किताब लिखने वाले पत्रकार, लेखक मुहम्मद जाकिर हुसैन ने बताया कि, कृष्णमूर्ति सेल के डायनामिक चेयरमैन थे उनके कार्यकाल में सेल के तीसरे चरण सिंह आधुनिकीकरण की परियोजना पूरी हुई वे पूरे सेल में ओवर टाइम बंद करने वाले चेयरमैन के तौर पर याद किए जाएंगे।
भिलाई स्टील प्लांट में एमडी रह चुके डॉ. ईआरसी शेखर को दोबारा भिलाई का एमडी बनाने का उनका फैसला सही साबित हुआ और डॉ शेखर के नेतृत्व में भिलाई ने 40 लाख टन क्षमता का विस्तारीकरण पूरा किया। बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रगति भवन की नींव भी कृष्णमूर्ति में रखी थी