CBSE 10th-12th रिजल्ट घोषित: KH मेमोरियल स्कूल के स्टूडेंट्स का शानदार प्रदर्शन… 95% छात्रों को मिली सफलता… प्रिंसिपल विभा झा ने जताई खुशी

भिलाई नगर। सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार, 13 मई को दसवीं एवं 12वीं के रिजल्ट घोषित किया। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा संचालित केएच मेमोरियल स्कूल के स्टूडेंट्स ने फिर एक बार जबरदस्त सफलता प्राप्त की है। 95%स्टूडेंट्स सफल हुए हैं।

कक्षा 12वीं में 30 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किया है। साईंस ग्रुप में सालायु मोहित कुमार, आर्यन मिश्रा, आर्यन विश्वकर्मा, विनीता बडबंधा, शिवकुमार भूटे, वर्षा वर्मा, पी सर्यू, नंदिनी जंघेल, टी मुरली कृष्ण, साक्षी साहू, बायो ग्रुप में प्राची कुशवाहा, कुशाल देवांगन, खुशबू राय, कनक साव, गीतांश चंद्राकर, साना आरजू, साक्षी साव, श्रद्धा जायसवाल, राहुल दुबे, ए ममता और कामर्स ग्रुप में संस्कार जायसवाल, वरुण वर्मा, रोशन नाग, आनंद शुक्ला, अंजलि प्रसाद, टी विशाल, अमन द्विवेदी, अभिषेक सिंह ने सफलता प्राप्त की है। इसी तरह कक्षा दसवीं के स्टूडेंट्स दिव्यांश कुमार, शीतलपति, ईशा सूर्यवंशी, तान्या भगत, आकांक्षा दुबे, वेदांत फाय, वासु मौर्या और काजल साहू ने 90% से ऊपर लाकर स्कूल का गौरव बढ़ाया है।

स्टूडेंट्स की इस सफलता पर प्रिंसिपल विभा झा ने खुशी जताते हुए कहा कि स्टूडेंट्स ने अपना,अपने परिवार का और स्कूल का मान बढ़ाया है। वह अपने आप को काफी गौरान्वित महसूस कर रही हैं। स्टूडेंट्स की इस सफलता का श्रेय उन्होंने स्टूडेंट्स को उनकी मेहनत के साथ-साथ स्कूल की टीचर्स एवं पैरेंट्स को भी दिया।

Exit mobile version