छत्तीसगढ़ में केंद्रीय विद्यालयों का विस्तार: मुंगेली सहित 4 जिलों में नई शाखाएं, दुर्ग संभाग का ये जिला भी शामिल… केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने जताया PM और शिक्षा मंत्री का आभार

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने स्कूली शिक्षा और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्रीय विद्यालयों के विस्तार के लिए 8,231 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं, जो एक दशक का सबसे बड़ा विस्तार है। इस विस्तार में छत्तीसगढ़ के मुंगेली, बेमेतरा, जांजगीर और सूरजपुर जिलों को भी शामिल किया गया है। बिलासपुर के सांसद और केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने मुंगेली जिले में केंद्रीय विद्यालय की मांग की थी, जिसे केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। मंजूरी मिलने के बाद तोखन साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का धन्यवाद किया और कहा कि इस कदम से स्कूली शिक्षा को और सुलभ बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, “यह फैसला छात्रों के लिए फायदेमंद होगा और रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा।

Exit mobile version