भिलाई। साइबर ठगी किसी को भी नहीं छोड़ रहे हैं। जो सबसे ज्यादा पॉपुलर और फैन फॉलोविंग वाला है उसे अपना शिकार बनाने से नहीं चूक रहे हैं। अपने सरल स्वभाव और मिलनसार रहने वाले नगर निगम भिलाई के जोन-1 नेहरू नगर के जोन आयुक्त की फेक फेसबुक आईडी बनाकर ठग पैसे की डिमांड कर रहे हैं।
- पहले लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे हैं।
- लोग सुनील अग्रहरि की फोटो देखकर एक्सेप्ट कर रहे हैं।
- जैसे ही एक्सेप्ट करते हैं वैसे लोगों से चैट करना ठग शुरू कर दे रहा है।
- सुनील अग्रहरि के तकरीबन 50 से ज्यादा दोस्तों से पैसे की डिमांड ठग ने की है।
- अग्रहरि के कई करीबियों ने ठग को फोन-पे और पे-टीएम के माध्यम से पैसे दे दिए।
- इनमें उनके रिश्तेदार भी शामिल हैं।
- जो समझदार हैं आैर अलर्ट हैं वे अग्रहरि को फोन करके कन्फर्म भी कर रहे हैं।
- सुनील अग्रहरि ने कहा कि मैं इसकी कंप्लेन पुलिस में कर रहा हूं। कोई भी किसी को पैसे न दें।