शोध और शोधार्थियों को बढ़ावा देने रूंगटा (R-1) की पहल: फैकल्टीज को मिला रूंगटा रेयर अवॉर्ड… CSVTU के कुलपति डॉ. वर्मा रहे चीफ गेस्ट

भिलाई। भिलाई के रूंगटा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोनोली (R-1) में शोध और शोधार्थियों को बढ़ावा देने का मकसद से एक पहल की गई। संतोष रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने गुरुवार को रूंगटा अवॉर्ड फॉर रिसर्च एक्सीलेंस वितरित किए। यह अवॉर्ड उन फैकल्टीज को दिया गया, जिन्होंने रिसर्च की फील्ड में शानदार काम करते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई। इनकी रिसर्च और पेंटेंट ने समाज को एक नई दिशा दी।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एमके वर्मा थे। रूंगटा रेयर अवॉर्ड वितरण के दौरान उन्होंने शोधार्थियों को मोटिवेट करते हुए कहा कि वर्तमान शोधार्थी उस किसान की तरह है, जो प्रोडक्शन तो करता है, लेकिन उसके प्रोडक्शन का अधिकतर हिस्सा ट्रेडर्स ले जाता करते हैं। रिसर्च कमेटी के साथ लिमिटेशन है कि वें पब्लिकेशन्स और पेटेंट की संख्या देखकर बहुत खुश हो जाते हैं। जबकि उन्हें अपनी इस रिसर्च को प्रोडक्ट के तौर पर तैयार करते हुए आंत्रपे्रन्योरशिप की तरफ बढऩा चाहिए।

शोध सिर्फ पेपर तक सिमट कर न रहे, बल्कि उसका लाभ समाज में दिखाई देना चाहिए। इस कार्यक्रम में 18 फैकल्टी को रेयर अवॉर्ड दिया गया है। वहीं 25 फैकल्टी को एप्रीशिएशन लेटर दिए गए। कार्यक्रम में उनको रिसर्च इंसेंटिव भी बांटे गए। संस्था के चेयरमैन संतोष रूंगटा ने इस मौके पर सभी शोधार्थियों की सराहना की। संस्था के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. जवाहर सूरी शेट्टी, डायरेक्टर डॉ. सौरभ रूंगटा, सोनल रूंगटा, डायरेक्टर आरएंडडी डॉ. एजाजुद्दीन, डॉ. मनोज वर्गीस, प्राचार्य डॉ. राकेश हिमते, डॉ. नीमा एस बालन, डॉ. एस भारती और सीआरसी इंचार्ज राम कृष्ण राठौर मौजूद रहे।

Exit mobile version