Bhilai Times

CG में बदमाशों ने दुर्ग डिवीज़न के इस जिले के SP का बनाया फेक इंस्टा ID: मैसेज कर मांगने लगे पैसे… जांच में जुटी पुलिस की साइबर टीम; जानिए क्या कहा IPS जितेंद्र यादव ने…

CG में बदमाशों ने दुर्ग डिवीज़न के इस जिले के SP का बनाया फेक इंस्टा ID: मैसेज कर मांगने लगे पैसे… जांच में जुटी पुलिस की साइबर टीम; जानिए क्या कहा IPS जितेंद्र यादव ने…

सोशल मीडिया के द्वारा जिले के SP IPS जीतेन्द्र यादव ने खुद दी जानकारी

बालोद। छत्तीसगढ़ में बदमाशों ने अब पुलिस वालों के भी फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बना कर लोगों को मैसेज करना शुरू कर दिया है। तजा मामला बालोद जिले का है। यहाँ के SP IPS जीतेन्द्र यादव के नाम से इंस्टाग्राम में किसी ने फेक अकाउंट बना लिया है। अकाउंट से रैंडम कुछ लोगों को “Hi” और “Hello” के मैसेज भी आ रहे है।

पुलिस कप्तान के नाम से फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बना कर बदमाशों ने ठगी करने का प्रयास किया है। सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम में जिले के SP जितेंद्र यादव के नाम से फर्जी अकाउंट बना कर बदमाशों ने पैसे की मांग की है। SP जितेंद्र ने खुद इसकी जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा- “ये इंस्टाग्राम ID फेक है। लोग सतर्क रहे। साइबर टीम इस मामले की जांच में जुटी है।”


Related Articles