दुर्ग में फर्जी ट्रैफिक पुलिस गिरफ्तार: ढाई साल से लोगों का काटता रहा चालान…गूगल-पे से लेता था पैसा

भिलाई। फर्जी ट्रैफिक पुलिस बनकर चालान चालान काटने वाले युवक को पुलिस ने ढ़ाई साल बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 384 के तहत कार्रवाई किया है। कुम्हारी थाना प्रभारी सुधांशु बघेल ने बताया कि नेहरु नगर पश्चिम सुपेला निवासी अंकित चक्रवर्ती ने 2019 में शिकायत किया था कि कुम्हारी टोल नाका ढाबा के पास अपनी बाइक खड़ी कर खडा था।

अज्ञात युवक ट्रैफिक पुलिस वाला बनकर 8 हजार का चालान काट दिया। युवक धमकी देने लगा कि रुपए नहीं पटाओगे तो बडे मामले में फंसाने की धमकी देता रहा। परेशान होकर पीड़ित गूगल पे से युवक को 4 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद युवक ने पीड़ित का मोबाइल भी रख लिया था। पीड़ित ने घटना की शिकायत करने के बाद पुलिस ढ़ाई साल तक आरोपी की तलाश में जुटी रही।

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए खाते का डिटेल खंगालना शुरु किया। जिसमें शंकर नगर वार्ड 10 कुम्हारी प्रेम सिंह उर्फ रामबेला के रुप में जानकारी मिली। मुखबिर की सूचना पर मोबाईल लोकेशन से जानकारी मिली कि आरोपी जामुल पालिका क्षेत्र में छिपकर बैठा था। उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।