दुर्ग के लिए गर्व की बात: फेमस पंडवानी गायिका उषा बारले को मिला पद्मश्री… दुर्ग जिला BJP पदाधिकारियों ने किया अभिनंदन; जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा- मोदी सरकार ने किया छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति का सम्मान

दुर्ग। दुर्ग जिले में रहने वाली छत्तीसगढ़ की फेमस पंडवानी गायिका उषा बारले का पद्मश्री अवार्ड से सम्मान हुआ है। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध पंडवानी गायिका उषा बारले को पद्मश्री अलंकरण प्रदान किए जाने की घोषणा से हर्षित भारतीय जनता पार्टी दुर्ग जिले के अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, के नेतृत्व में जिला पदाधिकारियों ने उनके निवास पहुंचकर उनका अभिनंदन किया।

उषा बारले से मुलाकात के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि, पांडवानी गायन छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति से जुड़ी एक विशेष विधा है, जिसकी ख्याति भारत के साथ-साथ विश्व के अनेकों देशों में फैली हुई है। पंडवानी जैसी छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति से जुड़ी विधा का प्रतिनिधित्व करने वाली उषा बारले को पद्मश्री से अलंकृत किया जाना छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति का सम्मान है, जिसके लिए नरेंद्र मोदी सरकार को संपूर्ण छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से साधुवाद है। उषा बारले का पद्मश्री अलंकरण करके मोदी सरकार ने संपूर्ण छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है।

जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू, केसी चौहान, जिला सह कार्यालय मंत्री मदन वाढ़ई, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश बेलचंदन, भाजयुमो जिला मंत्री केवल देवांगन, भाजयुमो नेता नवीन पवार श्रीमती बारले जी के पहुंचकर देश-विदेश में ख्याति प्राप्त करने वाली पंडवानी गायिका को उनकी इस उपलब्धि के लिए शाल श्रीफल से सम्मानित करते हुए बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Exit mobile version