माइलस्टोन अकेडमी में फेयरवेल सेरेमनी: रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बाँधा समां… बच्चों ने डांस कर खूब किया एन्जॉय, विदाई का पल रहा इमोशनल

भिलाई। शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक माइलस्टोन अकेडमी में शुक्रवार को जूनियर विंग माइलस्टोन में 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए विदाई समारोह (फेयरवेल सेलिब्रेशन) का आयोजन स्कूल की ओर से किया गया। इस आयोजन में शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ 11वीं के विद्यार्थियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। विदाई समारोह का आयोजन जहां एक ओर 12वीं के विद्यार्थियों के लिए अगले पायदान की शुरुआत है, वहीं स्कूल के लिए अपने प्यारे विद्यार्थियों को विदाई देने का भावुक पल रहा। संध्याकालीन इस कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बाँध दिया। 12वीं के विद्यार्थियों ने अपने अनुभव, शाला में बिताए दिन, पूरे माइलस्टोन परिवार का उनके जीवन में योगदान इन सभी बातों का उल्लेख किया। कार्यक्रम के समापन पर शाला की डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं शाला की अकैडमी डायरेक्टर शुभम शुक्ला ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ-साथ यह भी बताया कि यहां से जाने वाले सभी विद्यार्थी एक उज्जवल भविष्य के साथ सफलता सफलता प्राप्त करते हैं।

Exit mobile version