गला कटा हुआ, बेटी की पेट से आंत निकली हुई… पिता ने अपनी ही बेटी का किया बेरहमी से मर्डर… फिर प्रोफसर ने खुद भी किया सुसाइड, रूह कंपा देगी क्राइम की ये कहानी

गला कटा हुआ, बेटी की पेट से आंत निकली हुई

क्राइम डेस्क। हरियाणा में हिसार स्थित लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज (लुवास) में 8 साल की बेटी की हत्या के बाद सुसाइड करने के मामले में पुलिस ने साइंटिस्ट डॉ. संदीप कुमार‎ गोयल (मृतक) के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। दोनों बाप-बेटी के शवों को सोमवार को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंप दिया गया।

बता दें कि साइंटिस्ट डॉ. संदीप कुमार‎ गोयल ने रविवार शाम अपनी 8 साल की बेटी शनाया की सर्जिकल ब्लेड से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद संदीप ने भी सुसाइड कर लिया। संदीप वेटरनरी सर्जरी रेडियोलॉजी ऑफिस में तैनात था। बाप-बेटी की लाशें ऑफिस में ही खून से लथपथ हालत में मिलीं।

हिसार सिविल लाइन थाना पुलिस ने बेटी की हत्या करने के पर ​मृतक पिता डॉ. संदीप गोयल पर उसकी मां संतोष के बयान पर धारा 302 के तहत केस दर्ज किया। परिजन बाप बेटी के शवों को लेकर नरवाना गए हैं, जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वारदात को लेकर पुलिस छानबीन में लगी है।

हिसार अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया कि डॉ. संदीप गोयल ने खुद के दोनों हाथो की नस, छा​ती, गले की नसों को काटा था। वहीं बेटी स्नाया के गले व पेट 4 जगह पर कट के निशान मिले हैं। उनके पास पशुओं के ​आपरेशन में प्रयोग होने सर्जिकल ब्लेड व चाकू मिला था।

पुलिस के अनुसार, डॉ. संदीप गोयल लुवास में साइंटिस्ट के पद पर कार्यरत था। वह मानसिक रूप से डिस्टर्ब था। वह अपनी पत्नी नीतू गोयल और इकलौती बेटी स्नाया के साथ यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर बने सरकारी क्वार्टर में रहता था। रविवार शाम को संदीप अपनी पत्नी नीतू से बेटी को घुमाने का बहाना कहकर घर से निकला। बाद में उसने कार्यालय में बेटी की हत्या की और इसके बाद खुद भी सुसाइड कर लिया।

हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (HAU) चौकी की पुलिस दरवाजा को तोड़ कर अंदर गई तो वहां संदीप गोयल की लाश पड़ी थी और उसका गला रेता हुआ था। पास में ही उसकी बेटी की बॉडी पड़ी थी। उसे भी गला रेत कर मारा गया था। उसकी बेटी के पेट को भी चीरा गया था। बेटी की आंतें बाहर निकल आई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए हिसार के SP मोहित हांडा, ASP राजेश मोहन और DSP विजयपाल मौके पर पहुंच गए। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार देवेंद्र कुमार भी घटनास्थल पर थे।

Exit mobile version