CG – पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट: एक बच्चे की मां को भगा लाया था युवक… कहने लगा – शादी करूंगा इससे, परिवार वालों के समझाने पर भी नहीं माना… पिता ने कुल्हाड़ी मारकर की हत्या

एक बच्चे की मां को भगा लाया था युवक… कहने लगा – शादी करूंगा इससे

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से बड़ी खबर सामने आ रहीं है। यहां एक पिता ने अपने बेटे को कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है की बेटे ने एक बच्चे की मां को भगाकर घर ले आया था और परिवारवालों से कह रहा था कि मैं इसी से शादी करूंगा। जब मां-बाप ने बेटे को समझाना चाहा तो उल्टा उन्हें ही मारने दौड़ गया। इसके बाद गुस्साए पिता ने युवक की जान ले ली है। मामला बतौली थाना क्षेत्र का है।

सुआरपारा गांव में शिवकुमार पैकरा अपने माता पिता के साथ रहता था। उसके पिता रामजीत पैकरा खेती-किसानी का काम करते थे। शिवकुमार भी पढ़ाई छोड़ने के बाद खेती किसानी में पिता का हाथ बटाया करता था। इस बीच उसका प्रेम प्रसंग एक शादीशुदा युवती से शुरू हो गया था।

बताया गया कि रविवार को शिवकुमार उस शादीशुदा युवती को शाम के वक्त घर लेकर आ गया। फिर माता-पिता से कहने लगा कि इसे अब यहीं रखना है। मैं इससे शादी कर लूंगा। इस पर उसके माता पिता ने विरोध किया। कहा-ये तो पहले से शादीशुदा है। अपने पति को छोड़कर तेरे साथ आ गई है। ऐसे में तुझे इससे शादी नहीं करनी चाहिए। बस इसी बात को लेकर शिवकुमार नाराज हो गया।

युवक इतना नाराज था कि कुछ देर बाद उसने अपने माता पिता से विवाद शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि वो अपनी मां को मारने के लिए दौड़ गया। ये देख उसकी मां घर से ही भाग गई। इसके बाद शिवकुमार अपने पिता को मारने के लिए दौड़ा। मगर रामजीत घर से नहीं गया, उसने घर में रखी कुल्हाड़ी को उठाया और बेटे पर हमला कर दिया।

उधर, ये पूरा विवाद देख वह शादीशुदा युवती भी भाग गई। जिसे युवक अपने साथ भगा लाया था। आरोपी पिता ने बेटे को कुल्हाड़ी से तब तक मारा, जब तक वह मरा नहीं। बेटे की हत्या करने के बाद आरोपी पिता गांव के सरपंच के पास गया। वहां उसने सरपंच से कहा कि मैंने अपने बेटे को डंडे से मारा है। जिससे वह बेहोश होकर गिर गया है।

ये जानने के बाद सरपंच समेत आस-पास के लोग उसके घर पहुंचे। मगर उन्होंने वहां पर शिवकुमार की लाश देखी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को भी इस बात की सूचना दी। वहीं आरोपी पिता भागकर गांव में छिप गया था। जिसे पुलिस ने रविवार रात को ही तलाश कर हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू की। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

रूंगटा पब्लिक स्कूल का CBSE बोर्ड एग्जाम में उत्कृष्ट...

भिलाई। 'रुंगटा पब्लिक स्कूल' के बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम भिलाई के अग्रणीय शैक्षणिक संस्था 'संजय रुंगटा ग्रुप ऑफ...

CBSE बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, BSP सीनियर सेकेंडरी...

भिलाई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 13 मई 2024 को ऑल इंडिया सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एक्ज़ाम 2023-24 बारहवीं तथा दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित...

भाजपा मीडिया विभाग ने किया CM हाउस में विशेष...

रायपुर। आज मुख्यमंत्री निवास में भाजपा मीडिया विभाग के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मीडिया विभाग को विधानसभा चुनावों...

माइलस्टोन अकेडमी के बच्चों ने CBSE 10वीं और 12वीं...

भिलाई। CBSE ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट सोमवार 13 मई को जारी कर दिया हैं। इस बार का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले...

ट्रेंडिंग