पिता ने अपने ही बेटी को बनाया हवस का शिकार
रेवाड़ी: जिले की पुलिस के पैरों तले उस वक्त जमीन खिसक गई, जब एक 11वीं कक्षा की छात्रा अपना स्कूल का पेपर छोड़कर पुलिस स्टेशन पहुंची. छात्रा को पुलिस स्टेशन में देख पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए. जब छात्रा ने आपबीती सुनाई तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. 18 साल की किशोरी अपने ही मां-बाप के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची थी. पीड़िता के आरोप था की उसके पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया है.
पीड़िता की शिकायत के मुताबिक उसका पिता पिछले 3 सालों से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है. थक हार कर जब पीड़िता ने इस मामले की शिकायत अपनी मां से की तो मां ने भी उसका साथ नहीं दिया. विपदा की इस घड़ी में मां ने भी बेटी से मुंह मोड़ लिया और मां की ममता को भी शर्मसार कर दिया. पीड़िता के अनुसार, जब उसने अपनी मां को दुष्कर्म की बात बताई तो मां ने कोई कदम नहीं उठाया, उलटा आरोपी पिता का ही साथ देती गई.
आरोपी मां-बाप गिरफ्तार
पीड़िता के ये भी आरोप हैं कि जब भी पीड़िता अपने पिता का विरोध किया करती थी, तब पिता बेटी को धमकी देता था की वो उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर देगा. फिलहाल, पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी मां-बाप को गिरफ्तार भी कर लिया है.
पहले पुलिस ने दिलवाया एग्जाम
मां-बाप की शिकायत लेकर थाने पहुंची पीड़िता को प्राथमिकता के आधार पुलिस पहले स्कूल ले गई और वहां उसका पेपर पूरा करवाया. फिर इस मामले में आगामी कार्रवाई शुरू की. अब ऐसे में देखना यही होगा की पुलिस की आगामी जांच में क्या कुछ सामने आता है. फिलहाल, इस घटना के बारे में जिसने भी सुना वह दंग रह गया.