
भिलाई। भिलाई में 29 मई की सुबह फैशन डिज़ाइनर और बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा आकांक्षा अहिवार ने अपने घर में फंसी के फंदे में लटक मौत को गले लगा लिया था। अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। युवती को उसका बॉयफ्रेंड रवि सिंह आत्महत्या करने के लिए उकसाता था। आरोपी को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला भट्टी थाना क्षेत्र का है। गौरतलब है कि, मरने के पहले छात्रा ने महिला थाना में लिखित कंप्लेंट भी दर्ज करवाई थी।


CSP निखिल राखेजा (IPS) ने बताया कि, जांच दौरान मृतिका के मामा, भाई, बहन माँ का कथन लिया गया। आरोपी रवि सिंह, निवासी प्रगति नगर रिसाली द्वारा मृतिका को आए दिन चरित्र के उपर लांछन लगाता था और बोलता था कि तेरे जैसे चरित्रहीन लड़की को मर जाना ही अच्छा है, आये दिन बार बार मरने के लिए उसके द्वारा मृतिका को उकसाता था, और मृतिका को अश्लील गालिया व जान से मारने की धमकी देता था, व घर से बाहर निकलने के लिए मना करता था। इस प्रकार रवि सिंह के द्वारा मृतिका के मोबाईल पर बार बार फोन कर आत्महत्या करने के लिए दुप्रेरित करने पर प्रताड़ित होकर अपने घर के अंदर कमरा में सड़क 07 सेक्टर 04 भिलाई में दिनांक 29/05/2023 को फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मौके पर मिले मृतिका का मोबाईल के ऑडियों कॉल रिकार्डिंग व अन्य की जाँच में पाया गया कि घटना दिनांक के पूर्व से व घटना के दिन भी सुबह आरोपी रवि सिंह द्वारा मोबाईल कॉल कर परेशान कर आत्महत्या करने के लिए प्रताड़ित किया गया था। जिस संबंध में अपराध क्रमांक 64/2023 धारा 306, 294, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण में तत्काल वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी रवि सिंह का पता तलाश कर आरोपी का मैमोरेण्डम कथन लेखबद्ध कर आरोपी के द्वारा पेश करने पर मोबाईल को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।


