मेकाहारा अस्पताल में महिला सुरक्षा गार्ड ने की आत्महत्या: रेडियोलाॅजी विभाग में सुरक्षाकर्मी के पद पर थी तैनात, ड्यूटी के दौरान लगाई फांसी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित सरकारी अस्पताल मेकाहारा में पदस्थ महिला सुरक्षा गार्ड ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी है। बताया जा रहा है कि महिला ने मौत से पहले अपने रिश्तेदारो को फोन किया था। हालांकि सुरक्षा गार्ड ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक मृतक महिला अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग के एक कमरे फांसी लगाकर खुदकुशी की है। महिला की उम्र 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है। जो कॉल मी सिक्युरिटी एजेंसी की सुरक्षा गार्ड थी। मृतिका महिला शकीला बानो मौदहापारा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी और मेकाहारा अस्पताल के रेडियोलाॅजी विभाग में गार्ड के पद पर तैनात थी। घटना की जानकारी मिलते ही डाॅक्टर और अस्पताल स्टाफ मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस जांच में पता चला कि मौत से पहले शकीला ने अपने ससुराल वालों को वीडियो काॅल किया था। काॅल पर क्या कुछ बातचीत हुई इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है। फिलहाल महिला ने ऐसा जानलेवा कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है। साथ ही घटना के संबंध में मौदहापारा पुलिस द्वारा मृतिका के ससुराल वालों से पूछताछ भी जारी है।

Exit mobile version