CG – बारातियों से भरी बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत: 80 से ज्यादा लोग घायल… एक की मौत… 20 गंभीर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से बड़ी खबर आ रही है। यहां बारातियों से भरी बस की ट्रक के साथ जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाराती की मौत हो गई। 80 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से 20 की हालात गंभीर है। घटना गिधौरी थाना क्षेत्र की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर राहत बचाव का कार्य में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत पचरी से कुर्रा रायपुर के लिए बारात मंगलवार को गई थी। शादी कार्यक्रम निपटाने के बाद बस में सवार होकर बराती वापस अपने गांव पचरी आ रहे थे। इसी दौरान गिधौरी थाना अंतर्गत बरपाली के पास मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे एक ट्रक से आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इसमें एक व्यक्ति पंडरीपानी निवासी बसंत कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं 80 से अधिक लोग घायल हैं, जिसमें ट्रक चालक भी शामिल हैं। घायलों का इलाज बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गिधौरी, बरपाली, कसडोल समेत निजी अस्पतालों में किया जा रहा है।