प्रयागराज महाकुंभ मेले में लगी भयंकर आग: दो दर्जन से ज्यादा टेंट जलकर खाक, 300 फीट ऊपर तक उठा काले धुएं का गुब्बारा… CM योगी आदित्यनाथ मौके पर पहुंचे; देखिए Video

प्रयागराज। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है। मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 शास्त्री ब्रिज के नीचे पंडालों में भीषण आग लग गई थी। इस आगजनी में 25 से ज्यादा टेंट जलकर खाक हो गए। चर्चा है कि, 18 से 20 सिलिंडर ब्लास्ट हुए है। मौके पर आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15-16 गाड़ियां मौके पर मोर्चा संभल रही है। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। मौके पर पहुंच कर CM योगी आदित्यनाथ ने हालात का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित क्षेत्र का मुआयना करके अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीएम योगी से बात की है और घटना को लेकर जानकारी ली।

अमर उजाला में छपी रिपोर्ट के अनुसार, महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में पांटून पुल 12 स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ श्रीकरपात्री धाम वाराणसी के शिविर में आग लगी थी। इसके बाद अन्य शिविर भी आग की चपेट में आ गए, और उनमें रखे एलपीजी सिलेंडर भी धमाके के साथ फटने लगे थे। रुक-रुककर सिलेंडर फट रहे थे। इसके बाद एहतियातन केंद्रीय अस्पताल महाकुंभ में 10 चिकित्सकों को इमरजेंसी में बुलाया गया। एसआरएन अस्पताल को भी अलर्ट मोड पर किया गया है। मुख्यमंत्री योगी ने आग लगने की घटना का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

महाकुंभ क्षेत्र में लगी भीषण आग ने अफरा-तफरी मचा दी, जिसमें 25 से ज्यादा टेंट जलने की खबर है। आग मुख्य सड़क पर लोहे के ब्रिज के पास लगी, और तेज हवा के कारण इसके फैलने का खतरा बढ़ गया। आग की लपटें 30 फीट तक उठ रही थीं और करीब 100 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैल गई थीं। घटना के बाद फायरब्रिगेड की गाड़ियां दो मिनट में मौके पर पहुंची, लेकिन आग बुझाने में उन्हें दस मिनट की मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद कई अन्य टीमों ने आग बुझाने का मोर्चा संभाला। आग की चपेट में आने से पास स्थित रेलवे पुल के कारण ट्रेनों का संचालन भी रोकना पड़ा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस समय महाकुंभ क्षेत्र में ही मौजूद हैं, और अफसर भी घटनास्थल की ओर दौड़ते नजर आए।

Exit mobile version