चलती ट्रेन में लगी आग: बड़ा हादसा टला, एक्सप्रेस में लगी भीषण आग… यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर बचाई जान… तीन बोगियां जलकर हुई खाक, देखिए VIDEO

डेस्क। तेलंगाना में शुक्रवार को बड़ा हादसा होने टल गया. जब फलकनुमा एक्सप्रेस में अचानक से आग लग गई. जिसके बाद ट्रेन में चीख पुकार मच गई. आग लगने के बाद वीडियो सामने आया है. ट्रेन की कुछ बोगियां धू-धू कर जल रही है. राहत वाली बात है कि हादसे में अब तक किसी के हताहत की खबर नहीं है. दक्षिण मध्य रेलवे के सीपीआरओ सीएच राकेश ने बताया कि आग लगने के बाद सभी यात्री नीचे उतर गए. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और ट्रेन को बोम्मईपल्ली और पगिडीपल्ली के बीच रोक दिया गया.

आग तीन बोगियां एस4, एस5, एस6 में आग लगी है. जानकारी के मुताबिक फलगनुमा एक्सप्रेस हावड़ा से सिकंदराबाद के लिए चलती है. जब ये ट्रेन यदाद्री भुवनगिरी में थी तभी इन बोगियों में आग लग गई, जिसके बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई.

Exit mobile version