फिल्म अभिनेता राजेश अवस्थी के निधन: पूर्व राज्यमंत्री और फिल्म एक्ट्रेस मोना सेन ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

रायपुर। छत्तीसगढ़ फिल्म जगत के जाने माने सितारे और भाजपा संस्कृति प्रकोष्ठ के पदाधिकारी राजेश अवस्थी का देर रात हृदयाघात होने से गरियाबंद में निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को रायपुर स्थित निवास लाया गया।

छत्तीसगढ़ शासन में पूर्व राज्यमंत्री व छत्तीसगढ़ फिल्म अभिनेत्री मोना सेन ने भी उनके निवास पहुंच उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि राजेश अवस्थी के असमय निधन से संपूर्ण फिल्म इंडस्ट्री को अपूरणीय क्षति हुई है। उनके निधन से संपूर्ण छत्तीसगढ़ के कलाकारों में शोक की लहर है। उनके साथ किए गए कार्य सदा यादगार रहेंगे।

Exit mobile version